पुस्तकालय की स्थापना करे सरकार
मैं धनबाद शहर के गांधी नगर मोहल्ले की निवासी हूं. मेरे मोहल्ले के आसपास कोई पुस्तकालय नहीं है. हमें जब भी किसी पुस्तक को पढ़ने की इच्छा होती है, तब हम नहीं पढ़ पाते. इसका कारण यह है कि पास में पुस्तकालय नहीं होने के कारण मनचाही पुस्तकों को बाजार से खरीदने में काफी पैसे […]
मैं धनबाद शहर के गांधी नगर मोहल्ले की निवासी हूं. मेरे मोहल्ले के आसपास कोई पुस्तकालय नहीं है. हमें जब भी किसी पुस्तक को पढ़ने की इच्छा होती है, तब हम नहीं पढ़ पाते.
इसका कारण यह है कि पास में पुस्तकालय नहीं होने के कारण मनचाही पुस्तकों को बाजार से खरीदने में काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इस मोहल्ले के नागरिकों की इच्छा है कि यदि उनके मोहल्ले में सरकार की ओर से पुस्तकालय की व्यवस्था कर दी जाये, तो उन्हें अध्ययन करने में सहूलियत होगी. यह अकेले धनबाद शहर की ही बात नहीं है.
हम पूरे राज्य के अन्य शहरों के बारे में भी यही बात सरकार से कहना चाहेंगे कि सरकार हर कस्बे और शहरों में एक पुस्तकालय की स्थापना करे, जहां उस क्षेत्र के निवासी बाजारों में फालतू घूम कर समय बिताने के बजाय ज्ञानवर्धन में वक्त लगायें.
सिमरन कुमारी, गांधी नगर, धनबाद