आतंकवादी घुसपैठ की नाकाम कोशिश
विश्व समुदाय रोजाना नयी चुनौतियों से जूझ रहा है. यह नयी चुनौती आतंकवाद की है. कभी तालिबान, अलकायदा, तो कभी आइएसआइएस और न जाने कौन-कौन आतंकवादी संगठन पैदा हो जा रहे हैं. एक से बढ़ कर एक दिल दहला देनेवाले कत्लेआम का मंजर लोगों को देखने के लिए मिल रहा है. आतंकवाद मानवता को गंभीर […]
विश्व समुदाय रोजाना नयी चुनौतियों से जूझ रहा है. यह नयी चुनौती आतंकवाद की है. कभी तालिबान, अलकायदा, तो कभी आइएसआइएस और न जाने कौन-कौन आतंकवादी संगठन पैदा हो जा रहे हैं. एक से बढ़ कर एक दिल दहला देनेवाले कत्लेआम का मंजर लोगों को देखने के लिए मिल रहा है.
आतंकवाद मानवता को गंभीर चुनौती दे रहा है. यह दुर्भाग्य ही है कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सरपरस्ती में आतंकवाद का विश्वविद्यालय संचालित किया जा रहा है.
हर आतंकवादी संगठन को पाकिस्तान में पनाह मिल ही जाती है. ऐसे में भारतीय सीमा पर शांति की कल्पना करना दु:स्वप्न सा प्रतीत होता है. पाकिस्तान का इतिहास कालिमा से भरा है. वह पड़ोसी मुल्कों में आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में हमेशा लगा रहा है. लेकिन इन हरकतों से उसे कुछ मिलने वाला नहीं.
डॉ अमरजीत, ई-मेल से