एक पुस्तकालय की भी जरूरत
रांची को स्मार्ट सिटी के लिए चुने जाने पर बेहद खुशी महसूस हो रही है. अब संभवत: राज्य की राजधानी के अच्छे दिन आनेवाले हैं. चौक-चौराहे, सड़कें, कॉलोनियों की गलियां, नालियां, बाग-बगीचे और सरकारी इमारतें चकाचक हो जायेंगी. इसके लिए सरकार की ओर से कार्य भी कराये जा रहे हैं. शहर के बीचोबीच सर्कुलर रोड […]
रांची को स्मार्ट सिटी के लिए चुने जाने पर बेहद खुशी महसूस हो रही है. अब संभवत: राज्य की राजधानी के अच्छे दिन आनेवाले हैं. चौक-चौराहे, सड़कें, कॉलोनियों की गलियां, नालियां, बाग-बगीचे और सरकारी इमारतें चकाचक हो जायेंगी.
इसके लिए सरकार की ओर से कार्य भी कराये जा रहे हैं. शहर के बीचोबीच सर्कुलर रोड पर सबसे बड़ा पार्क भी बनाया जा रहा है.जमशेदपुर में जुबली पार्क को यह टक्कर देगा. लेकिन सरकार से नम्र निवेदन है कि यह क्षेत्र विद्यार्थियों के लिए अतिमहत्वपूर्ण है. यहां न जाने कितने छात्र अपने भविष्य की नींव रखते हैं.
ऐसे में यदि सरकार इस क्षेत्र में सुविधासंपन्न पुस्तकालय का निर्माण करा दे, तो छात्रों को अध्ययन करने में सहूलियत होगी. वे इसके आसपास के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई करने के साथ ही भविष्य को तराश सकेंगे.
शिखा कुमारी बर्णवाल, रांची