कब सुलङोंगी राज्य की जन समस्याएं
माननीय मुख्यमंत्री जी, बढ़ी हुई अपेक्षाओं के साथ झारखंड की आम जनता ने आपको पूर्ण बहुमत से सत्ता सौंपी है. लेकिन आज भी यहां की जनता आश्वासनों पर ही टिकी है. विदित हो कि शपथ लेते समय आपने कहा था कि मैं ‘रघुवर का दास’ हूं और आपके दास के रूप में काम करता रहूंगा. […]
माननीय मुख्यमंत्री जी, बढ़ी हुई अपेक्षाओं के साथ झारखंड की आम जनता ने आपको पूर्ण बहुमत से सत्ता सौंपी है. लेकिन आज भी यहां की जनता आश्वासनों पर ही टिकी है. विदित हो कि शपथ लेते समय आपने कहा था कि मैं ‘रघुवर का दास’ हूं और आपके दास के रूप में काम करता रहूंगा.
आपने जिस तरीके से जनता से विकास का वादा किया था, अभी तक राज्य में कहीं भी विकास देखने को नहीं मिल रहा है. अन्य राज्यों की अपेक्षा झारखंड में प्राकृतिक संपदाओं का अकूत भंडार है. इसके बाद भी यह प्रदेश विकास की ओर अग्रसर दिखाई नहीं दे रहा है.
आखिर इसके पीछे क्या कारण है? विकास के अलावा राज्य में शिक्षा, सड़क परिवहन और यातायात, पेयजल, बिजली आदि समेत अनेक समस्याएं भी हैं, जिनका निराकरण करना जरूरी है. ये समस्याएं कब सुलङोंगी?
एके मिश्र, रांची