निगरानी से कम होगा देश में अपराध

मैं जयपुर की सड़कों पर चल रहा था. जब मैं सांगानेरी गेट पहुंचा, तो मेरी बस लाल बत्ती पर रुक गयी. तभी मैंने देखा कि गरीब परिवार के बच्चे लाल बत्ती पर रुके वाहन चालकों से पैसे मांग रहे थे, तो कुछ बच्चे फूलों की माला आदि बेच रहे थे. इस प्रकार का नजारा सिर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2015 12:12 AM
मैं जयपुर की सड़कों पर चल रहा था. जब मैं सांगानेरी गेट पहुंचा, तो मेरी बस लाल बत्ती पर रुक गयी. तभी मैंने देखा कि गरीब परिवार के बच्चे लाल बत्ती पर रुके वाहन चालकों से पैसे मांग रहे थे, तो कुछ बच्चे फूलों की माला आदि बेच रहे थे.
इस प्रकार का नजारा सिर्फ जयपुर में ही नहीं, बल्कि देश के सभी शहरों में देखने को मिलता है. गरीब बच्चे सिर्फ लाल बत्तियों पर ही नहीं, बल्कि सभी सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों, मंदिरों, गुरुद्वारे आदि में भीख मांगने और पेट पालने के लिए कचरा बीनने के लिए मजबूर हैं.
इन्हीं में से कुछ ऐसे भी बच्चे होते हैं, जो धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में कदम रखते हैं और आगे चल कर बड़े अपराधी बन जाते हैं. अगर हमारी सरकार सड़कों पर भीख मांगनेवाले नौनिहालों की निगरानी करे, तो देश में अपराधियों की संख्या कम हो सकती है.
अभय कुमार, धनबाद

Next Article

Exit mobile version