दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है सड़क
संपादक महोदय, मैं प्रभात खबर के जरिये से जनप्रतिनिधियों का ध्यान कर्ण की ऐतिहासिक धरती और संथालपरगना के सबसे आदर्श ग्राम करौं के मुख्य बाजार की बदहाल सड़कों और गंदी नालियों की और आकृष्ट करना चाहूंगा. एक बड़ी आबादी और स्वर्णिम इतिहास को समेटे यह ग्राम हमेशा से विधानसभा और लोकसभा चुनावों में किसी भी […]
संपादक महोदय, मैं प्रभात खबर के जरिये से जनप्रतिनिधियों का ध्यान कर्ण की ऐतिहासिक धरती और संथालपरगना के सबसे आदर्श ग्राम करौं के मुख्य बाजार की बदहाल सड़कों और गंदी नालियों की और आकृष्ट करना चाहूंगा.
एक बड़ी आबादी और स्वर्णिम इतिहास को समेटे यह ग्राम हमेशा से विधानसभा और लोकसभा चुनावों में किसी भी पार्टी की जीत-हार का कारण बनता आया है. बावजूद इसके यह गांव हमेशा उपेक्षित रहा है.
इसके मुख्य मार्ग की सड़कों पर हमेशा गंदी नालियों का पानी जमा रहता है. पिछले कुछ दिनों से हुई लगातार बारिश से सड़कों का हाल खस्ता है. राह में मुसाफिरों चलने का मतलब दुर्घटनाओं को न्यौता देने के बराबर है. यही मुख्य मार्ग जामताड़ा और देवघर को जोड़ने का काम करता है. अत: सरकार से आग्रह है कि वह इस ओर ध्यान दे.
शशि शेखर बल, करौं, देवघर