अब होगी नावेद की खातिरदारी
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में पिछले दिनों एक पाकिस्तानी आतंकवादी पकड़ा गया. नावेद नामक इस आतंकी ने अपने साथियों के साथ बीएसएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गये. दो ग्रामीणों ने अपने दम पर उसे पकड़ा. मगर सवाल अब यह उठता है कि क्या इसे भी भारत‘राष्ट्रीय मेहमान’ बना […]
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में पिछले दिनों एक पाकिस्तानी आतंकवादी पकड़ा गया. नावेद नामक इस आतंकी ने अपने साथियों के साथ बीएसएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गये.
दो ग्रामीणों ने अपने दम पर उसे पकड़ा. मगर सवाल अब यह उठता है कि क्या इसे भी भारत‘राष्ट्रीय मेहमान’ बना कर 10-15 वर्ष रखेगा या तुरंत सजा देकर न्याय करेगा? अजमल कसाब जैसे आतंकी पर करोड़ों खर्च किये गये, क्या अब नावेद भी मुफ्त की रोटियां तोड़ेगा? क्या शहीदों के परिवारों को अब नजरें जमाये बस इंतजार करना होगा?
वह कहता है कि वह हिंदुओं को मारने आया था, उसे हिंदुओं को मारने में मजा आता है. सेना ने जब फोन कर नावेद के पिता से बात कर यह साबित कर दिया कि वह पाकिस्तानी है, तो अब भारत उससे क्या चाहता है?
हरिश्चंद्र महतो, पश्चिमी सिंहभूम