खटाई में पड़ी हैं सिंचाई परियोजनाएं
मॉनसून की कमजोरी की वजह से इस साल भी खरीफ फसलों की पैदावार प्रभावित होने की आशंका सता रही है. कृषि विकास और सिंचाई के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद आहर, बांध, तालाब, कुआं आदि सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन बीते दिनों भारी बारिश के […]
मॉनसून की कमजोरी की वजह से इस साल भी खरीफ फसलों की पैदावार प्रभावित होने की आशंका सता रही है. कृषि विकास और सिंचाई के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद आहर, बांध, तालाब, कुआं आदि सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन बीते दिनों भारी बारिश के बावजूद सिंचाई के सरकारी संसाधनों से खेतों को पानी मयस्सर नहीं है.
इसका कारण यह है कि सरकार द्वारा झारखंड में संचालित कई सिंचाई परियोजनाओं का काम खटाई में पड़ा हुआ है.
राज्य सरकार और सरकारी विभागों की लापरवाही को लेकर प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री, राज्य के मुख्य सचिव आदि को भी पत्र प्रेषित किया गया है. फिर भी अभी तक इन परियोजनाओं को लेकर सरकार की गंभीरता कहीं नजर नहीं आती. सरकार इस पर कृपया ध्यान दे.
सीता राम मेहता, हजारीबाग