छोटे कदम से आयेगा बड़ा फर्क
कई बार इंसान द्वारा उठाया गया एक छोटा-सा कदम बड़े बदलाव लाता है. बस हमें सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाने की जरूरत होती है. देखा जाये, तो ग्लोबल वार्मिंग के खतरे और पर्यावरण पर पड़ने वाले उसके बुरे प्रभाव से हम सभी कमोबेश वाकिफ हैं आये दिन हमें पेड़ लगाने, पेड़ की कटाई रोकने के […]
कई बार इंसान द्वारा उठाया गया एक छोटा-सा कदम बड़े बदलाव लाता है. बस हमें सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाने की जरूरत होती है. देखा जाये, तो ग्लोबल वार्मिंग के खतरे और पर्यावरण पर पड़ने वाले उसके बुरे प्रभाव से हम सभी कमोबेश वाकिफ हैं
आये दिन हमें पेड़ लगाने, पेड़ की कटाई रोकने के लिए कई संदेशों पर कहीं न कहीं नजर पड़ ही जाती है. ऐसे में अगर हम अपनी जीवन शैली में बदलाव लायें, तो काफी हद तक प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकते हैं.
आज-कल होटल, दफ्तर के रेस्ट रूम, शादी-ब्याह के समारोहों में हाथ-मुंह साफ करने के लिए टिश्यू पेपर का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन इनके बदले अगर कपड़े के रूमाल का इस्तेमाल हो, तो कागज की बर्बादी कम होगी. ऐसे ही अन्य कई छोटे कदम उठाये जा सकते हैं.
आनंद कानू, ई-मेल से