दूरस्थ इंजीनियरिंग कोर्स पर रोक क्यों

केंद्र सरकार द्वारा अभी हाल ही में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा करने पर पाबंदी लगा दी गयी है.इसके चलते देश के लाखों इंजीनियरिंग के छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. जिन गरीब छात्रों के पास महंगे शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेकर कोर्स पूरा करने की आर्थिक क्षमता नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 11:30 PM

केंद्र सरकार द्वारा अभी हाल ही में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा करने पर पाबंदी लगा दी गयी है.इसके चलते देश के लाखों इंजीनियरिंग के छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. जिन गरीब छात्रों के पास महंगे शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेकर कोर्स पूरा करने की आर्थिक क्षमता नहीं होती, वे दूरस्थ शिक्षा के जरिये कोर्स पूरा करके अपने सुखद भविष्य की ओर कदम बढ़ाते थे, लेकिन सरकार के इस फैसले से छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है.

कई बार तो कमजोर आर्थिक वर्ग से ताल्लुक रखनेवाले छात्र पार्ट टाइम जॉब करके भी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई करते थे.

सरकार को चाहिए कि वह दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनेवाले गरीब छात्रों का भविष्य देखते हुए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए कारगर कदम उठाये.

दक्ष श्रीवास्तव, रांची

Next Article

Exit mobile version