शराब की लत से बरबाद हो रहे बच्चे

संपादक महोदय, मैं प्रभात खबर के माध्यम से झारखंड सरकार को आगाह करना चाहता हूं कि हमारा बेसरा समाज इन दिनों नैतिक पतन की ओर अग्रसर हो रहा है. आजकल हमारे समाज के बच्चे भी शराब पीने लगे हैं. बड़े-बुजुर्ग तो पहले से ही इसके आदी हैं. उनका तो खैर कुछ कहना ही नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 11:30 PM
संपादक महोदय, मैं प्रभात खबर के माध्यम से झारखंड सरकार को आगाह करना चाहता हूं कि हमारा बेसरा समाज इन दिनों नैतिक पतन की ओर अग्रसर हो रहा है. आजकल हमारे समाज के बच्चे भी शराब पीने लगे हैं.
बड़े-बुजुर्ग तो पहले से ही इसके आदी हैं. उनका तो खैर कुछ कहना ही नहीं है. वे सार्वजनिक और निजी स्थानों पर शराब पीकर लुढ़कते हुए नजर तो आते ही हैं, बच्चे भी बरबाद हो रहे हैं.
झारखंड सरकार से अनुरोध है कि बच्चों की इस लत को सुधारने के लिए कारगर कदम उठाये या फिर कोई ऐसा नियम पास करे, जिससे बच्चों की इस बरबादी पर रोक लगायी जा सके.
मेरी समझ से एक ऐसा नियम पास किया जाना चाहिए कि राज्य में 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों को शराब बेची ही न जाये. इस समाज के बच्चों को बचाने के लिए कदम उठाये.
राज बेसरा, ई-मेल

Next Article

Exit mobile version