कब सुधरेगी सड़क की हालत

पटना में सरिस्ताबाद रोड से लाल फिजियोथेरेपी सेंटर झुनझुन महल को जोड़नेवाली सड़क की मरम्मत नहीं होने से हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. इस सड़क पर स्थित तमाम मेनहॉल का ढक्कन जजर्र स्थिति में है. कुछ मेनहॉल के ढक्कन टूटे रहने से कई बार लोग हादसे के शिकार हुए हैं. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 10:32 PM
पटना में सरिस्ताबाद रोड से लाल फिजियोथेरेपी सेंटर झुनझुन महल को जोड़नेवाली सड़क की मरम्मत नहीं होने से हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.
इस सड़क पर स्थित तमाम मेनहॉल का ढक्कन जजर्र स्थिति में है. कुछ मेनहॉल के ढक्कन टूटे रहने से कई बार लोग हादसे के शिकार हुए हैं. इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी अब तक मेनहॉल का ढक्कन बदला नहीं गया है.
सामान्य बारिश में भी इस ब्रांच रोड की स्थिति नारकीय हो जाती है. इस सड़क से मुख्य सड़क को जोड़नेवाली ड्रेनेज पाइप भी जाम है. कारण है कि वर्षो से इस नाले की उगाही नहीं की गयी है. बरसात से पहले सभी नाले की उड़ाही के विभागीय निर्देश की भी अनदेखी की गयी है. वार्ड आयुक्त भी इस समस्या से बेपरवाह हैं.
शाम के बाद रोड पर रोशनी की व्यवस्था नहीं है. अधिकतर पोल में लगे लाइट खराब पड़े हुए हैं. अत: इस मुहल्ले के लोग प्रशासन से जल्द इस समस्या से छुटकारा की मांग कर रहे हैं.
डॉ आलोक कुमार, पटना

Next Article

Exit mobile version