डिजिटल क्रांति से ही बनेंगे महाशक्ति
इक्कीसवीं सदी में ज्ञान ही सबसे बड़ी ताकत है. ज्ञान की बदौलत ही कोई देश विश्व की बड़ी ताकत बन सकता है. अमेरिका और चीन जैसे देश इसके उदाहरण हैं. यह युग कंप्यूटर का है और हर किसी को कंप्यूटर का ज्ञान होना आज की तारीख में आवश्यक हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने […]
इक्कीसवीं सदी में ज्ञान ही सबसे बड़ी ताकत है. ज्ञान की बदौलत ही कोई देश विश्व की बड़ी ताकत बन सकता है. अमेरिका और चीन जैसे देश इसके उदाहरण हैं.
यह युग कंप्यूटर का है और हर किसी को कंप्यूटर का ज्ञान होना आज की तारीख में आवश्यक हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से डिजिटल इंडिया का नारा दिया है और काम ऑनलाइन पूरा करने की प्रक्रिया शुरू की है, वह एक दूरदर्शी कदम है.
डिजिटल क्रांति के बल पर भी भारत आनेवाले समय में महाशक्ति बन कर उभर सकता है. हो सकता है कि जन-जन तक इसे पहुंचने में बहुत समय लग जाये, लेकिन कम-से-कम इसकी शुरुआत हो गयी है.
यदि सभी देशवासी प्रधानमंत्री की इस योजना से जुड़ने के लिए तैयार हो जायें एवं जानकार इसमें दूसरों की मदद करें, तो देश में डिजिटल क्रांति के लोकप्रिय बनने में देर नहीं लगेगी.
सौरभ कुमार, अशोकनगर, कंकड़बाग, पटना