परेशानी का सबब बन गयी है बिजली
मैं प्रभात खबर के जरिये राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं कि सोनारायठाढ़ी प्रखंड के उपभोक्ता बिजली की आपूर्ति और उसके बिल परेशान हैं. एक तो इस प्रखंड में लोगों को ठीक से बिजली की आपूर्ति नहीं की जाती, ऊपर से रीडिंग करने के बाद विभागीय कर्मचारी सभी उपभोक्ताओं को समय पर बिल […]
मैं प्रभात खबर के जरिये राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं कि सोनारायठाढ़ी प्रखंड के उपभोक्ता बिजली की आपूर्ति और उसके बिल परेशान हैं. एक तो इस प्रखंड में लोगों को ठीक से बिजली की आपूर्ति नहीं की जाती, ऊपर से रीडिंग करने के बाद विभागीय कर्मचारी सभी उपभोक्ताओं को समय पर बिल नहीं उपलब्ध कराते.
इसका दुष्परिणाम यह होता है कि बिल की राशि का भुगतान करने में देर होने पर उपभोक्ताओं को जुर्माना भरना या फिर कोर्ट का चक्कर काटना पड़ता है.
उपभोक्ताओं को दिक्कत यह भी है कि विभागीय अनदेखी और अनियमितता के कारण बिजली की आपूर्ति प्राय: चौबीसों घंटे बाधित ही रहती है. यहां सब-स्टेशन खुलने के बाद स्थिति तो और भी ज्यादा भयावह हो गयी है. अत: मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि वे इस ओर ध्यान दें.
घनश्याम महतो, सोनारायठाढ़ी