रील ही नहीं, रीयल लाइफ के भी हीरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत बिहार और उत्तर प्रदेश के घरों में शौचालय निर्माण के प्रचार-प्रसार के लिए बॉलीवुड की अभिनेत्री विद्या बालन का शामिल होने की बात सुन कर खुशी हो रही है. उनके इस कार्य से देश की अन्य लड़कियों और अभिनेत्रियों को भी सीख लेने की जरूरत है. […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत बिहार और उत्तर प्रदेश के घरों में शौचालय निर्माण के प्रचार-प्रसार के लिए बॉलीवुड की अभिनेत्री विद्या बालन का शामिल होने की बात सुन कर खुशी हो रही है. उनके इस कार्य से देश की अन्य लड़कियों और अभिनेत्रियों को भी सीख लेने की जरूरत है.
अक्सर बॉलीवुड की अभिनेत्रियां खुद को स्टार कहलाना तो पंसद करती हैं, लेकिन सामाजिक दायित्वों को पूरा करने से कतराने लगती हैं. सही मायने में असली सितारा तो विद्या बालन ही हैं, जिन्होंने देश के सामाजिक और आर्थिक तौर पर पिछड़े लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.
वहीं, अभिनेताओं में नाना पाटेकर ने आत्महत्या करनेवाले किसानों के परिवारों को आर्थिक सहयोग देकर असली हीरो का काम किया है. ये रील के साथ रीयल लाइफ के भी हीरो हैं.
आनंद प्रकाश बंटी, चौपारण