पिछले दिनों खबर आयी कि छोटे स्कूली बच्चों के बढ़ते स्कूल बैग के बोझ को प्रशासन ने बड़ी गंभीरता से लिया है और जल्द ही इस पर उचित निर्णय ले लिया जायेगा, जिसकी जरूरत भी है. छोटे-छोटे कंधों पर अभी से इतना बोझ ठीक नहीं. जितने बड़े बच्चे नहीं, उनसे बड़ा उनका बैग होता है. बच्चे स्कूल जाते हैं, तो उनके साथ उनके अभिभावक स्कूल तक बैग लेकर जाते हैं और लेकर भी आते हैं. इसलिए प्रशासन की यह कार्रवाई उचित है.
इसके अलावा एक अन्य समस्या की ओर ध्यान दिलाना चाहूंगा. हमें गली-कूचों में कचरों के ढेर पर ऐसे बच्चे अक्सर दिख जाते हैं, जो कचरे के ढेर में से अपने काम की चीजें तलाशते हैं.
स्कूल ड्रेस की जगह गंदे-फटे कपड़े, स्कूल बैग की जगह एक बड़ा-सा बोरा पीठ पर लिये कचरों के ढेर में अपना भविष्य ढूंढनेवाले बच्चों के लिए भी प्रशासन कुछ कर रहा है?
-सुधांशु कु झा, सरायकेला