भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पुल

मैं प्रभात खबर के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास जी का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं. लोहरदगा आगमन पर दिये गये भाषण की खबरें अखबारों में पढ़ीं, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे भ्रष्टाचार से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे. जिले में करीब चार करोड़ की लागत से शंख नदी पर निर्माणाधीन पुल बनते-बनते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 6:04 AM
मैं प्रभात खबर के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास जी का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं. लोहरदगा आगमन पर दिये गये भाषण की खबरें अखबारों में पढ़ीं, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे भ्रष्टाचार से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे. जिले में करीब चार करोड़ की लागत से शंख नदी पर निर्माणाधीन पुल बनते-बनते जमीन में धंस गया. इस पर सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं की जा सकी है.
मुख्यमंत्री महोदय को यह बताना चाहता हूं कि यह पुल भ्रष्टाचार की ही भेंट चढ़ा है. यदि सरकारी अधिकारी इस तरह भ्रष्टाचार में लिप्त रहे, तो भविष्य में भी ऐसे निर्माण कार्य धराशायी होते रहेंगे. अत: मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह है कि वे इस मामले में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने का कष्ट करें.
झरी उरांव, लोहरदगा

Next Article

Exit mobile version