10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग्य पारा शिक्षकों का क्या होगा?

सरकार राज्य के स्कूलों में जिन मानदंडों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चला रही है, उससे यहां के योग्य पारा शिक्षकों का भला होनेवाला नहीं है. सरकार द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मैट्रिक और इंटर प्रशिक्षित शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर मेधा सूची तैयार की जा रही है, लेकिन राज्य के स्कूलों में […]

सरकार राज्य के स्कूलों में जिन मानदंडों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चला रही है, उससे यहां के योग्य पारा शिक्षकों का भला होनेवाला नहीं है. सरकार द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मैट्रिक और इंटर प्रशिक्षित शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर मेधा सूची तैयार की जा रही है, लेकिन राज्य के स्कूलों में अनेक ऐसे पारा शिक्षक हैं, जो एमए बीएड करने के बाद टेट परीक्षा में भी उत्तीर्ण हुए हैं. ऐसे योग्य शिक्षकों को मेधा सूची में स्थान नहीं दिया जा रहा है.
यह कहां का न्याय है कि कम योग्यताधारियों को शिक्षक बना दिया जाये और उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों को पारा शिक्षक के रूप में ही धूल फांकने के लिए मजबूर किया जा रहा है. क्या शिक्षा विभाग के अधिकारियों को योग्य शिक्षकों पर नजर नहीं जाती? क्या टेट पास उच्च योग्यताधारी पारा शिक्षकों की कभी नियुक्ति नहीं हो पायेगी?
– विकास कुमार सिंह, चतरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें