अभियान से बढ़ी है जागरूकता
हजारीबाग जिले में सफाई अभियान के रूप में चलाया जा रहा ऑपरेशन बदलाव एक सराहनीय पहल है. इससे न सिर्फ सफाई बल्कि लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है. ऐसी पहल से जिले की सुंदरता बढ़ रही है. जिले में बाहर से आनेवाले लोगों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है. […]
हजारीबाग जिले में सफाई अभियान के रूप में चलाया जा रहा ऑपरेशन बदलाव एक सराहनीय पहल है. इससे न सिर्फ सफाई बल्कि लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है. ऐसी पहल से जिले की सुंदरता बढ़ रही है. जिले में बाहर से आनेवाले लोगों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है.
यदि यह अभियान हमेशा चलता रहे और अभियान में लगे कर्मचारियों को उचित पारिश्रमिक दिया जाये तो वह दिन दूर नहीं, जब इस जिले को राज्य के सबसे स्वच्छ जिले का दर्जा मिल जाये.
हमारा सरकार और राज्य के सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह है कि जिस प्रकार हमारे जिले में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, यदि पूरे सूबे में चले तो यहां के शहरों की सफाई व्यवस्था में चार चांद लग जायेगा.
– समीर एक्का, हजारीबाग