पाकिस्तान की बदहाली और अवाम
हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को भारत की शिकायत करते हुए दो पत्र लिखे थे, जिनमें भारत द्वारा एलओसी पर ड़ी एक दीवार बनाने की शिकायत की गयी है. ऐसा वह कोई पहली बार नहीं कर रहा है. इसके पहले भी वह भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेबुनियादी आरोप लगाता […]
हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को भारत की शिकायत करते हुए दो पत्र लिखे थे, जिनमें भारत द्वारा एलओसी पर ड़ी एक दीवार बनाने की शिकायत की गयी है. ऐसा वह कोई पहली बार नहीं कर रहा है. इसके पहले भी वह भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेबुनियादी आरोप लगाता रहा है. हालांिक, इन आरोपों के जवाब में विश्व समुदाय की ओर से उसे लगातार मुंह की खानी पड़ती है. िफर भी वह बाज नहीं आ रहा है.
इस समय खुद पािकस्तान आर्थिक बदहाली, आंतरिक हिंसा और अस्थिरता के शिकंजे में है. सबसे बड़ी बात यह है कि पाकिस्तानी सेना और वहां की सरकार के कार्यकलापों का खामियाजा वहां के आम अवाम को भुगतना पड़ रहा है. पहले उसे अपने अवाम की चिंता करनी चाहिए.
– मनोरंजन मांझी, जमशेदपुर