हमारे प्रेरणास्रोत गांधी जी व शास्त्री जी
पूरे भारतवर्ष के लिए यह सुखद संयोग है कि दो अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ, जिन्होंने अपने विचारों, वक्तव्यों और कार्यों से देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया. शास्त्री जी का जन्म एक मध्यवर्गी परिवार में हुआ, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत, लगन व […]
पूरे भारतवर्ष के लिए यह सुखद संयोग है कि दो अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ, जिन्होंने अपने विचारों, वक्तव्यों और कार्यों से देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया.
शास्त्री जी का जन्म एक मध्यवर्गी परिवार में हुआ, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत, लगन व योग्यता से भारतीय राजनीति को तिरोहित किया. शास्त्री जी का ‘जय जवान जय किसान’ का नारा आज भी जवानों और किसानों में जोश भरता है.
देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे शास्त्री जी की ताशकंद समझौते में अहम भूमिका रही. उन्होंने हमेशा व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठ कर राजनीतिक सिद्धांतों को व्यवहार के धरातल पर उतारने का काम किया. शास्त्रीजी को उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिए आज भी पूरा भारत श्रद्धापूर्वक याद करता है. शास्त्री जी एवं गांधी जी आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं.
– विवेक मिश्रा, भदोही