प्रेम की धरती पर नफरत क्यों?
झारखंड की राजधानी रांची की पहचान देश ही नहीं, पूरी दुनिया में अलग है. बिरसा मुंडा की धरती और धौनी का शहर हर किसी को आकर्षित करता है. यहां का खूबसूरत मौसम, हसीन वादियां और यहां के सीधे-सादे लोग बाकी दुनिया से शहर को जुदा करते हैं. शहर की गोद में हर प्रकार के धर्म, […]
झारखंड की राजधानी रांची की पहचान देश ही नहीं, पूरी दुनिया में अलग है. बिरसा मुंडा की धरती और धौनी का शहर हर किसी को आकर्षित करता है. यहां का खूबसूरत मौसम, हसीन वादियां और यहां के सीधे-सादे लोग बाकी दुनिया से शहर को जुदा करते हैं.
शहर की गोद में हर प्रकार के धर्म, संप्रदाय के लोग रहते हैं. अभी शहर में जिस प्रकार का तनाव बना हुआ है, वह प्रेम की धरती के लिए अपेक्षित नहीं है. सबके चेहरे पर एक अनजाना भय बना है.
कुछ असामाजिक तत्व आपसी भाईचारे और प्रेम को तोड़ना चाहते हैं. प्रेम की दुनिया में नफरत का जहर फैलाना चाहते हैं. जब कभी भी लोगों ने यहां नफरत बोने की कोशिश की, यहां के निवासियों ने बुद्धिमानी से उसका मुकाबला किया और आपसी प्रेम को बरकरार रखा.
– सिदाम महतो, बुंडू, रांची