चीन की राह चला भारत
यह बहुत अच्छी बात है कि विश्व एक दूजे के साथ सोच-समझ का आदान-प्रदान करता है. यह भी सच है कि किसी की सोच को बिना सोचे-समझे अपनाना कई बार गलत साबित होता है. आज विश्व में चीन एक महाशक्ति रूप में जाना जाता है, पर अभी चीन आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा […]
यह बहुत अच्छी बात है कि विश्व एक दूजे के साथ सोच-समझ का आदान-प्रदान करता है. यह भी सच है कि किसी की सोच को बिना सोचे-समझे अपनाना कई बार गलत साबित होता है. आज विश्व में चीन एक महाशक्ति रूप में जाना जाता है, पर अभी चीन आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, जिससे उसकी आर्थिक व्यवस्था चरमरा गयी है.
इसका असर पूरी दुनिया में दिख रहा है और लोग निवेश करने से कतरा रहे हैं. चीन का यह अब नजारा अपने देश में भी दिख रहा है. अपने देश में भी आम आदमी की हालत पहले से ही महंगाई के चलते दयनीय है. अगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है, तो इन कंपनियों को ऋण देनेवाले बैंक खुद कंगाल हो जायेंगे और भारत को भी आर्थिक मंदी से गुजरना पड़ेगा.
-आनंद कानू, कोलकाता