सीरिया की अशांति बेहद चिंताजनक

सीरिया के विद्रोहियों द्वारा चरमपंथी संगठनों को हथियार पहुंचाये जाने की खबर के बाद अमेिरका ने विद्रोहियों को सैन्य प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम में कमी लानेे की घोषणा की है. वहीं दूसरी ओर, रूस सीिरया सरकार के समर्थन में नजर आ रहा है. अमेरिका और रूस की आपसी खींचतान के बीच दुिनया के अन्य देशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 12:48 AM
सीरिया के विद्रोहियों द्वारा चरमपंथी संगठनों को हथियार पहुंचाये जाने की खबर के बाद अमेिरका ने विद्रोहियों को सैन्य प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम में कमी लानेे की घोषणा की है.
वहीं दूसरी ओर, रूस सीिरया सरकार के समर्थन में नजर आ रहा है. अमेरिका और रूस की आपसी खींचतान के बीच दुिनया के अन्य देशों में अशांति फैलने के आसार नजर आ रहे हैं.
इन सबके बीच सबसे अहम बात यह है कि दुिनया में शांति स्थापित करने के लिए जिन संगठनों को स्थािपत किया गया है, वे आखिर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. क्या उन्हें इस मामले में सकारात्मक कदम नहीं उठाना चाहिए? सीरिया में शांति स्थािपत करना जरूरी है, ताकि दुनिया में अशांति फैलने से रोका जा सके.
– जंगबहादुर िसंह, गोलपहाड़ी

Next Article

Exit mobile version