अमेरिका ने गिराये हैं सबसे अधिक बम

अमेरिका की ओर से बमबारी का नाम सुनते ही अफगानिस्तान और इराक का ध्यान आता है, लेकिन यह सुन कर आश्चर्य होता है कि पूरे विश्व में अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए अमेिरका की ओर से सबसे अिधक बमबारी लाओस पर की गयी है. वर्ष 1955 से लेकर 1975 तक चले वियतनाम युद्ध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:24 AM
अमेरिका की ओर से बमबारी का नाम सुनते ही अफगानिस्तान और इराक का ध्यान आता है, लेकिन यह सुन कर आश्चर्य होता है कि पूरे विश्व में अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए अमेिरका की ओर से सबसे अिधक बमबारी लाओस पर की गयी है.
वर्ष 1955 से लेकर 1975 तक चले वियतनाम युद्ध में और वर्ष 1964 से 1973 तक लाओस में अमेरिकी वायुसेना ने हर आठ मिनट पर बम गिराया है.
एक अनुमान के अनुसार, इन वर्षों में अमेिरका ने करीब 260 मिलियन कलस्टर बम दागे, जो कि इराक के ऊपर दागे गये कुल बमों से 210 मिलियन बम अधिक हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अमेिरका ने अकेले लाओस पर बम गिराने में करीब दो मिलियन डॉलर खर्च किये हैं, जो अपने आप में एक आश्चर्य है.
– असगर अली, धनबाद

Next Article

Exit mobile version