9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के महत्व को समझें शिक्षक

स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने बेरोजगार िशक्षित युवकों को सर्वशिक्षा अभियान के जरिये शिक्षक बना कर स्कूलों में नियुक्त किया. ऐसा इसलिए किया गया कि बेरोजगार युवकों को रोजगार भत्ता देने से कहीं बेहतर अस्थायी तौर पर स्कूलों में नियुक्त कर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा िदये […]

स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने बेरोजगार िशक्षित युवकों को सर्वशिक्षा अभियान के जरिये शिक्षक बना कर स्कूलों में नियुक्त किया.
ऐसा इसलिए किया गया कि बेरोजगार युवकों को रोजगार भत्ता देने से कहीं बेहतर अस्थायी तौर पर स्कूलों में नियुक्त कर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा िदये जायें लेकिन स्कूलों में अस्थायी तौर पर नियुक्त शिक्षक सर्वशिक्षा अभियान की महत्ता को समझ ही नहीं पा रहे हैं.
ऐसे िशक्षकों की लापरवाही का ही नतीजा है कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चे गणित के प्राथमिक सूत्रों को जानने से भी वंिचत रह जाते हैं. गणित की तो बात छोड़िए, उन्हें ढंग से हिंदी की पुस्तकों के पाठ भी पढ़ने नहीं आते. सबसे बड़ी बात यह है कि स्कूलों में नियुक्त ऐसे शिक्षक पढ़ाई पर ध्यान देने के बजाय निजी कामों पर अधिक ध्यान देते हैं. स्कूलों में उनका समय कम ही गुजरता है. उन्हें शिक्षा के मोल को समझना होगा.
– सद्दाम अर्श, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें