यौन अपराध में बढ़ोतरी की वजह क्या?
इन दिनों हमारे देश और समाज में महिलाओं के साथ यौन अपराध की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. स्कूल हो या कॉलेज, सड़कें हों या गली-मोहल्ले, पार्क हो या शॉपिंग मॉल और बसों-रेलगाड़ियों तक में महिलाओं को इन दुष्कृत्यों से दो-चार होना पड़ रहा है. यह चिंता का विषय है. हवस के पुजारी कभी […]
इन दिनों हमारे देश और समाज में महिलाओं के साथ यौन अपराध की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. स्कूल हो या कॉलेज, सड़कें हों या गली-मोहल्ले, पार्क हो या शॉपिंग मॉल और बसों-रेलगाड़ियों तक में महिलाओं को इन दुष्कृत्यों से दो-चार होना पड़ रहा है. यह चिंता का विषय है. हवस के पुजारी कभी शादी का झांसा देकर, तो कभी नौकरी का प्रलोभन देकर अपनी वासना की पूर्ति करते हैं. दिनोंदिन समाज के इस बिगड़ते ताने-बाने को संभालने की जरूरत है.
हमें उन कारणों को तलाशना होगा. लोगों में इस घृणित सोच के घर करने की वजह लचर कानून व्यवस्था है या फिल्मों, धारावाहिकों और इंटरनेट पर अश्लीलता का बढ़ना, महिलाओं का तंग कपड़े पहनना, या देश और समाज में आदर्श नेतृत्व का अभाव, इस बारे में हमें मंथन करना होगा.
– सुमित महतो, चान्हो, रांची