शिक्षक नियुक्ति की नियमावली सुधारें
राज्य सरकार की ओर से जो प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली तैयार की गयी है, उसमें कई तरह की त्रुटियां हैं. इसकी वजह से योग्य अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित हो रहे हैं. नियमावली के अनुसार मैट्रिक इंटर और प्रशिक्षण के प्राप्तांक प्रतिशत को जोड़ कर तीन से भाग करने के बाद टेटवाले अंक को जोड़ कर […]
राज्य सरकार की ओर से जो प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली तैयार की गयी है, उसमें कई तरह की त्रुटियां हैं. इसकी वजह से योग्य अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित हो रहे हैं. नियमावली के अनुसार मैट्रिक इंटर और प्रशिक्षण के प्राप्तांक प्रतिशत को जोड़ कर तीन से भाग करने के बाद टेटवाले अंक को जोड़ कर मेरिट लिस्ट तैयार कर उच्चतम अंकवाले को नियुक्त किया जा रहा है.
जहां हमारी परीक्षा का प्रारूप एक समान नहीं है, वहीं कई अभ्यर्थियों का बीमार रहने से उनका रिजल्ट प्रभावित भी होता है. और तो और सीबीएसइ की तुलना में झारखंड बोर्ड के विधार्थियों को कम अंक मिलते हैं. ऐसे में जिस पैटर्न पर शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है, उनमें योग्य उम्मीदवार कम और अयोग्य शिक्षक ज्यादा नियुक्त हो रहे हैं. सरकार इसपर जरा ध्यान दे.
– पिंकी कुमारी, देवघर