यातायात पुलिस का सहयोग करें

इन दिनों दुर्गा पूजा को लेकर सड़क से लेकर बाजारों तक में सरगरमी है. ऐसे में राजधानी रांची का यातायात भी प्रभावित हुआ है. हालांकि यातायात पुलिस भरसक कोशिश कर रही है कि सड़कें जाम मुक्त और अतिक्रमण मुक्त रहें. लेकिन दुकानदारों और आम लोगों में नाकरिक समझ की कमी की वजह से यह संभव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 1:31 AM
इन दिनों दुर्गा पूजा को लेकर सड़क से लेकर बाजारों तक में सरगरमी है. ऐसे में राजधानी रांची का यातायात भी प्रभावित हुआ है. हालांकि यातायात पुलिस भरसक कोशिश कर रही है कि सड़कें जाम मुक्त और अतिक्रमण मुक्त रहें. लेकिन दुकानदारों और आम लोगों में नाकरिक समझ की कमी की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा है.
जहां रेहड़ीवाले लोगों को अपना सामान बेचने के लिए बार-बार सड़क पर उतर आते हैं, तो वहीं आम लोग अपनी थोड़ी सी मेहनत बचाने के लिए जहां-तहां अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं. इससे अन्य लोगों को भी परेशानी होती है.
यातायात पुलिस भला कहां-कहां देखेगी? ऐसे में जिम्मेवारी हमारी भी बनती है कि यातायात नियमों का पालन करें और गाड़ी वहीं खड़ी करें, जहां पार्किंग के लिए जगह निर्धारित है. इसके साथ ही हमें औरों को भी इस बात के लिए प्रेरित करना चाहिए कि नियमों का पालन करें, ताकि औरों को दिक्कत न हो.
– बिनोद िबहारी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version