कौन बनेगा शिक्षक?

आजकल का हर बच्चा इंजीनियर या डाॅक्टर बनना चाहता है. इसके इतर कोई पायलट, तो कोई आइएएस अफसर बनना चाहता है. बच्चों के माता-पिता भी अपनी औलाद को यही सिखाते हैं कि भविष्य में तुम्हें इंजीनियर-डाॅक्टर बनना है, लेकिन कोई मां-बाप बच्चे को शिक्षक नहीं बनाना चाहता. आज हमारे देश में योग्य शिक्षकों की बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:17 AM
आजकल का हर बच्चा इंजीनियर या डाॅक्टर बनना चाहता है. इसके इतर कोई पायलट, तो कोई आइएएस अफसर बनना चाहता है. बच्चों के माता-पिता भी अपनी औलाद को यही सिखाते हैं कि भविष्य में तुम्हें इंजीनियर-डाॅक्टर बनना है, लेकिन कोई मां-बाप बच्चे को शिक्षक नहीं बनाना चाहता. आज हमारे देश में योग्य शिक्षकों की बहुत कमी है.
अगर कोई शिक्षक ही नहीं बनेगा, तो बच्चों का मार्गदर्शन कौन करेगा? बच्चों को अच्छे संस्कार कौन देगा? इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम अपने जीवन में कुछ समय निकाल कर बच्चों को शिक्षित करें, जैसे डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम किया करते थे. इतने बड़े और सम्मानित वैज्ञानिक होने के बावजूद वह चाहते थे कि उन्हें शिक्षक के रूप में याद किया जाये. शिक्षक के बिना बच्चे का विकास नहीं हो सकता अौर न ही देश का.-अंश झा, ई-मेल से

Next Article

Exit mobile version