आतंकवाद एक चुनौती
आतंकवाद की आग में समूचा विश्व जल रहा है. वैसे तो आतंकवाद के कई प्रकार हैं, लेकिन इनमें से तीन ऐसे हैं जिनसे पूरी दुनिया त्रस्त है. ये हैं, राजनीतिक आतंकवाद, धार्मिक कट्टरता एवं गैर-राजनीतिक या सामाजिक आतंकवाद. आतंकवादी हमेशा आतंक फैलाने के नये-नये तरीके आजमाते रहते हैं. भीड़ भरे स्थानों, रेल-बसों इत्यादि में बम […]
आतंकवाद की आग में समूचा विश्व जल रहा है. वैसे तो आतंकवाद के कई प्रकार हैं, लेकिन इनमें से तीन ऐसे हैं जिनसे पूरी दुनिया त्रस्त है. ये हैं, राजनीतिक आतंकवाद, धार्मिक कट्टरता एवं गैर-राजनीतिक या सामाजिक आतंकवाद. आतंकवादी हमेशा आतंक फैलाने के नये-नये तरीके आजमाते रहते हैं.
भीड़ भरे स्थानों, रेल-बसों इत्यादि में बम विस्फोट करना, रेल लाइनों की पटरियां उखाड़ देना, वायुयानों का अपहरण कर लेना, निर्दोष लोगों या राजनीतिज्ञों को बंदी बना लेना, बैंक डकैतियां करना इत्यादि कुछ ऐसी आतंकवादी गतिविधियां हैं, जिनसे पूरा विश्व पिछले कुछ दशकों से त्रस्त रहा है. भारत दुनिया भर में आतंकवाद से सर्वाधिक त्रस्त देशों में से एक है.
पिछले कुछ दशकों में यहां आतंकी घटनाओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है. आतंकवाद आज वैश्विक समस्या का रूप ले चुका है, इसलिए इसका संपूर्ण समाधान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं प्रयासों से ही संभव है.
– इमरान अंसारी, कांके, रांची