12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया की अफवाहों से रहें सचेत

हाल में हुए दादरी कांड के बाद देश के कई इलाके संवेदनशील हो उठे थे. किस तरह से एक अफवाह से लोगों की तथाकथित धार्मिक आस्था आहत होती है और फिर कैसे हजारों की संख्या में लोग अपनी घायल आस्था की टीस को दिल में संजोये एक निहत्थे और निर्दोष पर टूट पड़ते हैं. इसका […]

हाल में हुए दादरी कांड के बाद देश के कई इलाके संवेदनशील हो उठे थे. किस तरह से एक अफवाह से लोगों की तथाकथित धार्मिक आस्था आहत होती है और फिर कैसे हजारों की संख्या में लोग अपनी घायल आस्था की टीस को दिल में संजोये एक निहत्थे और निर्दोष पर टूट पड़ते हैं.
इसका उदहारण आज देश के सामने है. यह घटना क्यों हुई, इसमें किसका हाथ है, इन सभी सवालों से इतर यह जानना जरूरी हो जाता है कि इस तरह के अफवाह को इतनी तवज्जो कैसे मिल पाती है या ऐसी खबरें इतनी जल्दी लोगों तक कैसे पहुंच जाती हैं, जिससे लोग एक उन्माद को जन्म देते हैं.
इन सबके पीछे जाकर देखेंगे, तो पायेंगे कि सोशल मीडिया देश में सामािजक स्थिति को सुदृढ़ करने के बजाय अफवाहों को फैलाने में अहम भूमिका निभा रहा है. एक घटना को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने में सोशल मीडिया का बड़ा योगदान है. आज लोगों को इस सोशल मीडिया के अफवाहों से बचने की दरकार है.
– शुभम श्रीवास्तव, ई-मेल से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें