लोकप्रिय हो रहे आपराधिक धारावाहिक
आज के दौर में जुर्म संबंधित धारावाहिकों की लोकप्रियता बहुत बढ़ गयी है. आज हम बड़े चाव से इन धारावाहिकों को देखते हैं. इस से पता चलता है कि हम कितने असंवेदनशील हो गये हैं. जुर्म की सच्ची घटनाओं का नाट्य रूपांतरण करके उसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता है. इस से हमें क्या लाभ […]
आज के दौर में जुर्म संबंधित धारावाहिकों की लोकप्रियता बहुत बढ़ गयी है. आज हम बड़े चाव से इन धारावाहिकों को देखते हैं. इस से पता चलता है कि हम कितने असंवेदनशील हो गये हैं. जुर्म की सच्ची घटनाओं का नाट्य रूपांतरण करके उसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता है. इस से हमें क्या लाभ है? हमारे दिमाग पर इसका बुरा असर पड़ता है.
इससे लोगों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है. और तो और कई लोग इन धारावाहिकों को देख कर जुर्म करने की साजिश भी रचते हैं. इन धारावाहिकों के प्रसारण को जल्द से जल्द रोकना चाहिए. समाज पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है, खासकर बच्चों पर. हमें दूसरों के साथ हुए अन्याय का पुरजोर विरोध करना चाहिए और उनके साथ खड़ा भी होना चाहिए, न कि उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करना चाहिए.
-अंश झा, ई-मेल से