अमेरिका की चुप्पी का राज क्या है?
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को युद्ध अपराध के लिए क्षमा मांगने में पूरे 12 साल लग गये, लेकिन मुख्य अभियुक्त अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश अब भी आश्चर्यजनक रूप से खामोश हैं. सही मायने में देखा जाये, तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री तो केवल हुक्म के गुलाम ही थे. इराक पर हमला करने के […]
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को युद्ध अपराध के लिए क्षमा मांगने में पूरे 12 साल लग गये, लेकिन मुख्य अभियुक्त अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश अब भी आश्चर्यजनक रूप से खामोश हैं. सही मायने में देखा जाये, तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री तो केवल हुक्म के गुलाम ही थे.
इराक पर हमला करने के लिए अमेरिका की ओर से उन्हें आदेश दिया गया था. इसके लिए अमेरिका के पास बहाना यह था कि इराक के पास रासायनिक हथियार हैं, जिससे दुनिया में भारी नरसंहार किया जा सकता है. सोचनेवाली बात यह भी है कि जिस अमेरिका ने रासायनिक हथियार होने की आशंका पर इराक पर हमला किया था, आज वही पाकिस्तान को सहयोग प्रदान कर रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि न्यू यॉर्क हमले का मुख्य सूत्रधार पाकिस्तान में ही पकड़ा गया है. आखिर उसकी इस चुप्पी के पीछे असली राज क्या है?
-जंगबहादुर सिंह, गोलपहाड़ी