साक्षात्कार के बिना नियुक्ति सराहनीय
साक्षात्कार के बिना सीधी नियुक्ति से रिश्वतखोरी और सिफारिश पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा साकता है. माननीय प्रधानमंत्री जी की यह एक बड़ी साहसी योजना है. अगर ऐसा होता है तो यह बेरोजगार युवा वर्ग के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा. अब तक तो किसी भी नियुक्ति के लिए बहुत लंबी […]
साक्षात्कार के बिना सीधी नियुक्ति से रिश्वतखोरी और सिफारिश पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा साकता है. माननीय प्रधानमंत्री जी की यह एक बड़ी साहसी योजना है. अगर ऐसा होता है तो यह बेरोजगार युवा वर्ग के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा. अब तक तो किसी भी नियुक्ति के लिए बहुत लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था.
पर इस योजना के आने से कई बेरोजगार युवा राहत की सांस ले रहे हैं. इस योजना से बेरोजगारी काफी तेजी से घटेगी. अब एेसे में अधिकांश का ध्यान ग्रुप डी, ग्रुप सी, ग्रुप बी नौकरी की ओर होगा़
नौकरी के लिए नियुक्ति में पहले कई कठिनाइयां आती थीं. प्रबंधन को समझ नहीं आता था कि किसे नियुक्त करें और किसे नहीं. कई बार इस वजह से रिश्वत भी दी जाती है और अगर किसी व्यक्ति विशेष की सिफारिश है तब तो साक्षरता बिना ही नियुक्ति हो जाती थी. वाकई अगर यह हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी जी की लहर बरकरार रहेगी.
-पालुराम हेंब्रम, पूर्वी सिंहभूम