देश की अखंडता का लें संकल्प

भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्तूबर को पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायेगा. इस दिन सभी लोग देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने का संकल्प लेंगे. दिल्ली समेत अन्य सभी सरकारी कार्यालयों, सरकारी संस्थाओं, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों आदि स्थानों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 1:57 AM
भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्तूबर को पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायेगा. इस दिन सभी लोग देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने का संकल्प लेंगे. दिल्ली समेत अन्य सभी सरकारी कार्यालयों, सरकारी संस्थाओं, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों आदि स्थानों में एकता दिवस मनाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी लोगों को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा स्थापित करने के लिए शपथ दिलाया जायेगा. इस समय देश की हालत को देख कर लगता है कि वास्तव में देश की एकता कायम रखने के लिए आम लोगों को आगे आने की जरूरत है.
बीते कुछ महीनों से देश में विकट स्थिति उत्पन्न हो रही है. कुछ घटनाओं को देखकर मालूम पड़ता है कि देश की एकता अखंडता को खतरा है. अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के उद्देश्य से नेताओं द्वारा विवादास्पद बयान दिये जा रहे हैं. पिछले महीने एक अफवाह की वजह से दादरी में जो घटना घटी और कुछ दिन पूर्व केरल हाउस की घटना को देख कर लगता है कि चंद लोग धर्म की आड़ में देश की शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश कर रहे हैं.
ऐसी ही एक और घटना दो दलित बच्चों को जिंदा जला देने की भी है. चंद लोगों द्वारा देश को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाने की साजिश रची जा रही है. ऐसे मुट्ठीभर लोगों को अपने मंसूबे में नाकामयाब करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस पर हम सभी को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए संकल्प लेने की आवश्यकता है.देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की जिम्मेदारी आम लोगों को भी उठानी होगी, ताकि देश में शांति व्यवस्था बनी रहे.
-प्रताप तिवारी, सारठ

Next Article

Exit mobile version