दाल ने हालत कर दी पतली

लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से दाल आम आदमी की थाली से गायब हो गयी है. पहले प्याज ने रुलाया, अब दाल-रोटी पर भी आफत है. दाल भारतीय भोजन की प्रमुख सामग्री है. राष्ट्रीय स्तर पर दाल की पैदावार की कमी के कारण इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं. हालांकि, केंद्र ने राज्य सरकारों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 1:16 AM
लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से दाल आम आदमी की थाली से गायब हो गयी है. पहले प्याज ने रुलाया, अब दाल-रोटी पर भी आफत है. दाल भारतीय भोजन की प्रमुख सामग्री है. राष्ट्रीय स्तर पर दाल की पैदावार की कमी के कारण इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं. हालांकि, केंद्र ने राज्य सरकारों की मदद से जमाखोरों के गोदामों पर छापे मारे और दाल उत्पादक देशों से आयात किया.
इससे कुछ राज्यों में इसकी कीमतों में कुछ नरमी आयी है. फिर भी यह आम आदमी की पहुंच से दूर ही है. सबसे बड़ी बात यह है कि दाल की वजह से देश के किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तो यह कि सामान्य से कम बारिश होने की वजह से दलहन फसलें बरबाद हो रही हैं. दूसरा यह कि उन्हें ऊंचे दामों पर बाजार से दाल खरीदनी पड़ रही है. इस विकट स्थिति से निबटने को सरकार को सार्थक प्रयास करने होंगे.
-प्रताप तिवारी, सारठ

Next Article

Exit mobile version