भगवान कभी रिटायर नहीं होते!

।। कुमार रजत ।। (प्रभात खबर, पटना) हां, सचिन तुम ‘भगवान’ ही हो. आखिर इतनी अपेक्षाएं भगवान से ही की जा सकती हैं, किसी इनसान से नहीं. इतने कारनामे भी भगवान ही कर सकता है, कोई इनसान नहीं. इतनी प्रशंसा भी भगवान की ही हो सकती है, जितनी तुम्हारी होती है, हो रही है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2013 3:15 AM

।। कुमार रजत ।।

(प्रभात खबर, पटना)

हां, सचिन तुम ‘भगवान’ ही हो. आखिर इतनी अपेक्षाएं भगवान से ही की जा सकती हैं, किसी इनसान से नहीं. इतने कारनामे भी भगवान ही कर सकता है, कोई इनसान नहीं. इतनी प्रशंसा भी भगवान की ही हो सकती है, जितनी तुम्हारी होती है, हो रही है और निश्चित रूप से होती रहेगी. हां, सचिन तुम भगवान ही हो. ये सिर्फ मेरे जैसे करोड़ों भारतीय नहीं कहते, बल्कि कई महान शख्सीयतें भी कहती हैं. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन कहते हैं, ‘मैंने भगवान को देखा है, वो भारत के लिए टेस्ट मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आता है.’

हां, सचिन तुम भगवान ही हो, तभी तो भारत से लेकर अमेरिका तक तुम्हारा असर है. बराक ओबामा खुद कहते हैं, ‘मैं क्रि केट के बारे में नहीं जानता, फिर भी मैं सचिन को खेलते हुए देखता हूं. इसलिए नहीं कि मुझेउसका खेल पसंद है, बल्कि इसलिए कि मैं देखना चाहता हूं कि वह कौन खिलाड़ी है, जो बैटिंग करता है, तो मेरे देश की जीडीपी पांच फीसदी तक घट जाती है.’

हां, सचिन तुम भगवान ही हो. तुम भगवान राम की तरह मर्यादा के प्रतीक हो. आदर्श हो. विनम्र हो. तुम भगवान कृष्ण की तरह चमत्कार करनेवाले हो. तुम्हारे रिकार्ड चमत्कार नहीं, तो और क्या हैं? तुम्हारे पहले किसने सोचा था कि कोई क्रिकेटर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगायेगा? 200 टेस्ट मैच खेलेगा? वनडे में पहला दोहरा शतक लगायेगा? 24 साल से ज्यादा समय तक क्रि केट खेलेगा? ऐसे-ऐसे कई चमत्कारों से रिकार्ड बुक भरी हुई है. बताने लगा तो अखबार के पन्ने कम पड़ जायेंगे. हां, सचिन तुम भगवान ही हो. इतनी आलोचना भी भगवान की ही होती है. जब हमारे साथ कुछ भी बुरा होता है, तो हम भगवान को दोषी ठहराने लगते हैं. उसी तरह जब भी भारतीय क्रि केट टीम के साथ बुरा हुआ, तो हमने सबसे ज्यादा तुम्हारी ही आलोचना की. क्या-क्या नहीं कहा, मगर तुम शांत और विनम्र बने रहे. यह सहनशीलता इनसानों में कहां?

हां, सचिन तुम भगवान ही हो. तुम्हारे अंदर जो गुण हैं, वो इनसानों में देखने को कम मिलते हैं. जब से होश संभाला है, तुम्हें ही खेलता देखा है. अखबारों की सुर्खियों में पाया है. हमारे आस-पास न जानें कितनी ही चीजें बदल गयीं, मगर तुम नहीं बदले, जैसे भगवान नहीं बदलता है. हां, सचिन तुम भगवान ही हो. भगवान कभी नहीं मरते, उसी तरह तुम भी हमेशा जिंदा रहोगे. करोड़ों दिलों में. जब भी कोई खिलाड़ी शतक लगायेगा, उसमें तुम नजर आओगे. क्रि केट की जब भी बात होगी, उसमें तुम जरूर होगे. तुम्हारी बल्लेबाजी, तुम्हारे शॉट, तुम्हारा हर चौका, तुम्हारा हर शतक, तुम्हारा हर विकेट, तुम्हारी हर बात, लाखों क्रि केटरों को प्रेरणा देने का काम करेगी. आज, कल और हमेशा. तुम कभी रिटायर नहीं हो सकते. भगवान कभी रिटायर नहीं होते.

Next Article

Exit mobile version