रफ राइडिंग पर अंकुश लगे
शहर में ट्रैफिक लगातार बढ़ती जा रही है. इसका कारण वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी है. ट्रैफिक व्यवस्था बिलकुल फेल साबित हो रहा है. इसमें सबसे बड़ी समस्या हम आम जनता खड़ी कर रहें हैं. रफ ड्राइविंग कर हम अपनी जान जोखिम में तो डाल रहें हैं, दूसरे को भी जोखिम में डाल रहे हैं. […]
शहर में ट्रैफिक लगातार बढ़ती जा रही है. इसका कारण वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी है. ट्रैफिक व्यवस्था बिलकुल फेल साबित हो रहा है. इसमें सबसे बड़ी समस्या हम आम जनता खड़ी कर रहें हैं. रफ ड्राइविंग कर हम अपनी जान जोखिम में तो डाल रहें हैं, दूसरे को भी जोखिम में डाल रहे हैं.
हम हमेशा जल्दी में रहते हैं. रोड पर आगे-पीछे, बायां-दायां किसी की कोई परवाह नहीं करता. आज कई दुर्घटनाएं रफ राइडिंग की वजह से ही हो रही है, और पूरा जिम्मेदार बड़े वाहन को ही ठहराते है. दुर्घटना होने पर हम गाड़ी को तोड़-फोड़ करने पर उतारू हो जाते है या आग के हवाले कर देते है.
हमेशा बड़ी गाड़ियां ही गलतियां करें, यह जरूरी तो नहीं. सबसे ज्यादा तो हम बाइकर्स गलतियां ही करते हैं. अकेले प्रशासन हालात को काबू नहीं कर सकते. नियम तभी कहलायेगा, जब उसे आम जनता माने. थोड़ी बहुत समझदारी तो हमें भी दिखानी होगी.
– पालुराम हेम्ब्रम, सालगाझारी