जनता नहीं, नेता हैं दोषी
झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के बारे में देश में जो गलत धारणा बनी है, उसके लिए सिर्फ सरकार दोषी नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति जिम्मेवार है. यह बयान सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर इसके लिए यहां के आम लोग जिम्मेदार कैसे […]
झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के बारे में देश में जो गलत धारणा बनी है, उसके लिए सिर्फ सरकार दोषी नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति जिम्मेवार है.
यह बयान सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर इसके लिए यहां के आम लोग जिम्मेदार कैसे हो गये? झारखंडी विधायक राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारों से करोड़ों रुपये लेते हैं, वोट डालने के लिए. दूसरे प्रदेशों के लोग झारखंड से राज्यसभा पहुंच जाते हैं, पैसे के बल पर. अब मुख्यमंत्री महोदय यह बताने कि कृपा करेंगे कि विधायकों ने जनता से पूछ कर पैसे लिये थे क्या?
झामुमो के प्रथम परिवार की बहू सीता सोरेन और उसके कई विधायकों पर ‘वोट के लिए धन’ का मामला चल रहा है. उसके विधायक लोकसभा में बिक जाते हैं, कांग्रेस के हाथों. अब बताइए कि झारखंड की जनता इसके लिए कैसे जिम्मेदार है? मुख्यमंत्री जी, अगर कायदे से हर सरकार अपना कार्यकाल पूरा करती तो झारखंड में तीसरे मुख्यमंत्री का कार्यकाल होता, लेकिन यह तो यहां की राजनीति है जो इतनी कम उम्र में आपको प्रदेश का नौवां मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिल गया.
हर झारखंडी को दोषी ठहराना ठीक नहीं, क्योंकि जल्दी-जल्दी मुख्यमंत्री बदलने में उसका कोई योगदान नहीं है. सबसे ज्यादा नुकसान तो झारखंडी जनता का हुआ है. अगर इसमें कोई फायदे में रहा है, तो वे हैं यहां के विधायक. मुख्यमंत्री जी जरा अपना ज्ञान बढ़ाइए, यहां के लोग देश-विदेश में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं.
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी, तीरंदाज दीपिका कुमारी आदि इसके उदाहरण हैं. झारखंड के बारे में जो गलत धारणा बनी है, इसके लिए यहां की जनता नहीं, नेता जिम्मेदार हैं.
अरुण कुमार, रांची