गांधी परिवार की खोती जमीन

कांग्रेस सत्ता में थी, तो 10 साल बहस-मुबाहसे में गंवा दिया. आज कांग्रेस एवं गांधी परिवार दोनों परेशानियों के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में पार्टी परेशान हो गयी है. अदालती कार्रवाई के बदले संसद ठप कर रही है. उसके पास करने को और कुछ है भी नहीं. हाल के दिनों में बिहार विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:53 AM
कांग्रेस सत्ता में थी, तो 10 साल बहस-मुबाहसे में गंवा दिया. आज कांग्रेस एवं गांधी परिवार दोनों परेशानियों के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में पार्टी परेशान हो गयी है. अदालती कार्रवाई के बदले संसद ठप कर रही है. उसके पास करने को और कुछ है भी नहीं. हाल के दिनों में बिहार विधानसभा चुनाव को छोड़ दें, तो कुछ भी कांग्रेस के पक्ष में नहीं दिख रहा. नेशनल हेरॉल्ड मामले में जब से कोर्ट का आदेश आया है, उनका व्यवहार पूरी तरह बदल गया है.
जनता की अदालत में खारिज हो चुकी कांग्रेस को डर है कि कोर्ट में कुछ भी उसके खिलाफ साबित हुआ, तो बची-खुसी साख भी जाती रहेगी. शायद इसलिए पार्टी संसद को ठप कर रही है. देश की सबसे पुरानी पार्टी होने के नाते उसे कोर्ट के आदेश का सम्मान करके देश को राह दिखानी चाहिए.
-डॉ भुवन मोहन, रांची

Next Article

Exit mobile version