आवश्यक दर्जे में शामिल हो बैंकिंग सेवा
आप किन सेवाओं को आवश्यक मानते हैं? जब भी बंद घोषित किया जाता है, दूध-समाचारपत्र-दवा दुकानें-अस्पतालें आदि बंद से मुक्त रखे जाते हैं. क्या बैंकों की सेवाएं आवश्यक दर्जे में नहीं आती? आज से चार दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. मैं छुट्टी के खिलाफ नहीं हूं पर बैंकों को रोज खुला रहना चाहिए और […]
आप किन सेवाओं को आवश्यक मानते हैं? जब भी बंद घोषित किया जाता है, दूध-समाचारपत्र-दवा दुकानें-अस्पतालें आदि बंद से मुक्त रखे जाते हैं. क्या बैंकों की सेवाएं आवश्यक दर्जे में नहीं आती?
आज से चार दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. मैं छुट्टी के खिलाफ नहीं हूं पर बैंकों को रोज खुला रहना चाहिए और वहां छुट्टियां कर्मियों को रोटेशन के आधार पर मिलनी चाहिए. कुछ व्यवसायी मित्रों ने कहा की दूसरे व चौथे शनिवार को दी जा रही छुट्टियां अनावश्यक हैं. लंबी छुट्टियों से गल्ले में जमा हुई बड़ी रकम चिंता बढ़ा देती है.
एक साथी ने बताया कि छोटे पर्व त्योहार की छुट्टियों को सिर्फ उसी संप्रदाय के लोगों को देना चाहिए. हां, बड़े त्योहार सारे धर्म व संप्रदाय के लोग मिल कर मनाएं, तो अच्छा है. छुट्टियों से व्यापार प्रभावित होता है. सरकार को भी इस मुद्दे पर नये तरह से सोचना होगा.
– राजेश दास, रांची