विश्व शांति की मांगें दुआ
क्रिसमस यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जानेवाला पर्व है. पूरा विश्व इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाता है. आज पूरी दुनिया में अशांति का माहौल है. चारों ओर अमन-चैन की पुकार है. इस बार हम क्रिसमस में विश्व शांति की दुआ मांगें, ताकि मानवता सुरक्षित रहे और लोग सुख-शांति से जी सके. हर […]
क्रिसमस यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जानेवाला पर्व है. पूरा विश्व इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाता है. आज पूरी दुनिया में अशांति का माहौल है. चारों ओर अमन-चैन की पुकार है.
इस बार हम क्रिसमस में विश्व शांति की दुआ मांगें, ताकि मानवता सुरक्षित रहे और लोग सुख-शांति से जी सके. हर दिन खुशियों भरा हो इसी कामना के साथ विश्व समुदाय के लिए प्रार्थना की जाये.
सांता क्लॉज बने लोगों और बच्चों से अपील है कि वह शांति-वृद्धि करनेवाली पुस्तकों व संदेशों को उपहार स्वरूप दें. आतंक, ईर्ष्या, व्याभिचार, आक्रोश आदि अवगुणों से लोग मुक्ति पाएं और मानवीय मूल्यों से भरी दुनिया कायम हो. शांति स्थापना के लिए आगे आने से बढ़ कर दूसरा कोई धर्म नहीं हो सकता. यीशु ने विश्व समाज को शांति व भाईचारे की शिक्षा दी. आइये, हम उनकी शिक्षा को आत्मसात करें.
– मनोज, जमशेदपुर