काम में तेजी लाने की जरूरत
झारखंड में भाजपा सरकार के एक वर्ष का ईमानदारी पूर्वक आकलन किया जाये, तो सरकार का कामकाज संतोष जनक रहा. अस्थिरता, असमंजस और विवादों के लिए विख्यात झारखंड में सरकार के प्रति जनता का भरोसा जगा है. सरकारी कार्यों में प्रगति हुई है, लेकिन इसमें और तेजी लाने की जरूरत है. स्थानीय नीति न लागू […]
झारखंड में भाजपा सरकार के एक वर्ष का ईमानदारी पूर्वक आकलन किया जाये, तो सरकार का कामकाज संतोष जनक रहा. अस्थिरता, असमंजस और विवादों के लिए विख्यात झारखंड में सरकार के प्रति जनता का भरोसा जगा है.
सरकारी कार्यों में प्रगति हुई है, लेकिन इसमें और तेजी लाने की जरूरत है. स्थानीय नीति न लागू हो पाना निर्णय प्रक्रिया में तेजी की आवश्यकता का आभास कराता है. कुल मिला कर झारखंड की पत्थरिली राहों पर सरकार की गाड़ी सही दिशा में चल रही है, पर अभी बहुत काम होना है.
झारखंड के वरिष्ठ नेता और गुरुजी के नाम से विख्यात शिबू सोरेन का सरकार के कामकाज पर संतोष जताना सरकार और विपक्ष दोनों के लिए बहुत बड़ी बात है. खास कर तब जब उन्हीं के पुत्र नेता प्रतिपक्ष हैं.
-ऋषिकेश दुबे, पलामू