युवराज की ये कैसी वापसी?
मैं भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह का अनन्य प्रशंसक हूं, लेकिन टी-20 में उनकी वापसी से खुश कम और चिंतित अधिक हूं. इसका कारण यह है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन रहने के बावजूद उन्हें लगातार खेलने से दूर रखा जा रहा था. अब जबकि उनकी वापसी करायी गयी […]
मैं भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह का अनन्य प्रशंसक हूं, लेकिन टी-20 में उनकी वापसी से खुश कम और चिंतित अधिक हूं. इसका कारण यह है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन रहने के बावजूद उन्हें लगातार खेलने से दूर रखा जा रहा था.
अब जबकि उनकी वापसी करायी गयी है, तो सिर्फ टी-20 के मैचों के लिए ही. यहां भी चयनकर्ताओं ने उनके साथ भेद-भाव किया है. यह तो वैसा ही हुआ कि सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे.
यानी कहने के लिए चयनकर्ताओं ने युवराज सिंह को टी-20 में खेलने का मौका दे तो दिया, लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल होने से दूर ही रखा गया. ऐसी स्थिति में यह समझना आसान है कि बीसीसीआइ और उसके चयनकर्ता युवराज सिंह के साथ कितनी हमदर्दी रखते हैं. इससे तो बेहतर यह होता कि थोड़ी देर से ही सही, उन्हें क्रिकेट के हर फॉर्म में वापसी करायी जाती.
-अभिषेक सिंह, भतडीहा, गोड्डा