पारा शिक्षक और सरकार

झारखंड में नियमित शिक्षकों के रिक्त पद वर्षों से खाली रहने के कारण विद्यालय संचालन के लिए पारा शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. ये शिक्षक नियमित शिक्षकों की भांति सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सेवा देते हैं. जब नियमित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई तो कहा गया कि नियुक्ति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 6:02 AM
झारखंड में नियमित शिक्षकों के रिक्त पद वर्षों से खाली रहने के कारण विद्यालय संचालन के लिए पारा शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. ये शिक्षक नियमित शिक्षकों की भांति सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सेवा देते हैं. जब नियमित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई तो कहा गया कि नियुक्ति में पारा शिक्षकों को प्राथमिकता दी जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
जो पारा शिक्षक वर्षों से 8040 रुपये मासिक मानदेय पर विद्यालय में पूर्णकालिक सेवा दे रहे हैं, उनकी अनदेखी की गयी. पारा शिक्षकों की कुल संख्या में आधे से अधिक प्रशिक्षित व टेट पास हैं. विभाग ने उन्हें प्रशिक्षित व टेट परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया है. इसके बावजूद पारा शिक्षकों की आ रही अड़चन की समस्या की ओर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ध्यान देना जरूरी हो गया है.
-डोमन प्रसाद भगत, काठीकुंड

Next Article

Exit mobile version