ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी
प्राय: सभी लोग शहर में सड़क जाम की समस्या से दो-चार होते हैं. आजकल यह भी हमारी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन गया है. दरअसल, शहर में जाम की समस्या अकस्मात पैदा नहीं होती, बल्कि यह हमारी-आपकी ही देन है. हम एक-दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में यातायात नियमों को ताख पर रख […]
प्राय: सभी लोग शहर में सड़क जाम की समस्या से दो-चार होते हैं. आजकल यह भी हमारी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन गया है. दरअसल, शहर में जाम की समस्या अकस्मात पैदा नहीं होती, बल्कि यह हमारी-आपकी ही देन है.
हम एक-दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में यातायात नियमों को ताख पर रख देते हैं. सड़क पर वाहन चालकों का रवैया ऐसा होता है कि यदि उनका वाहन हवा में उड़नेवाला होता, तो पता नहीं क्या कर लेते. सड़क और चौक-चौराहों पर जाम की समस्या पैदा होते ही वाहन चालकों में आगे निकलने की होड़ और अधिक बढ़ जाती है.
हमारी बेसब्री और बदमिजाजी का ही नतीजा है कि हम अपने गंतव्य पर सही समय पर नहीं पहुंच पाते. ऐसी अवस्था में लोग दुर्घटनाओं को भी न्योता दे देते हैं. सही मायने में देखा जाये, तो यदि हम धैर्य के साथ यातायात नियमों का पालन करना शुरू कर देंगे, तो शहर में सड़क जाम की समस्या उत्पन्न ही नहीं होगी.
– श्री शुभम, ई-मेल से