सफाई व्यवस्था पर भी दें ध्यान
मैं प्रभात खबर के माध्यम से दुमका प्रशासन से आग्रह करना चाहता हूं कि वह सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान दे. दुमका रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुम्हारपाड़ा से राखाबानी मोड़ के पुल के पास नाले का निर्माण कराया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों की अनदेखी की वजह से इसकी समुिचत सफाई नहीं […]
मैं प्रभात खबर के माध्यम से दुमका प्रशासन से आग्रह करना चाहता हूं कि वह सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान दे. दुमका रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुम्हारपाड़ा से राखाबानी मोड़ के पुल के पास नाले का निर्माण कराया गया है.
प्रशासनिक अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों की अनदेखी की वजह से इसकी समुिचत सफाई नहीं की जा रही है. नतीजतन बरसात के दिनों में तो लोगों को नाले के गंदे पानी से दिक्कत होती है. आम दिनों में भी इस नाले का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है.
दूसरी अोर शहर में गंदगी का आलम यह है कि मुख्य और संपर्क सड़कों के किनारे जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा रहता है. सड़कों के किनारे जमा गंदगी इधर-उधर बिखर कर लोगों की परेशानी और भी बढ़ा रही है. अत: संबंधित अधिकारियों से आग्रह है कि वे इस पर ध्यान दें.
– चक्रपाणि कुमार, दुमका