झुमरा एक्शन प्लान पर हो अमल
दो साल पहले झारखंड सरकार द्वारा बनायी गयी झुमरा एक्शन प्लान की गूंज पूरे देश को सुनाई दी थी. बावजूद इसके अभी तक इस पर अमल नहीं किया जा रहा है. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने पहले ही पर्याप्त रािश आवंटित कर दी है, बावजूद इसके अभी तक काम शुरू नहीं किया […]
दो साल पहले झारखंड सरकार द्वारा बनायी गयी झुमरा एक्शन प्लान की गूंज पूरे देश को सुनाई दी थी. बावजूद इसके अभी तक इस पर अमल नहीं किया जा रहा है. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने पहले ही पर्याप्त रािश आवंटित कर दी है, बावजूद इसके अभी तक काम शुरू नहीं किया जा सका है.
याद रहे योजना की घोषणा के समय कहा गया था कि नक्सल प्रभावित झुमरा पहाड़ के इर्द-गिर्द बसे गांवों में िवकास कार्य कराये जायेंगे. इससे यहां के लोगों के जीवन स्तर में सुधार आयेगा. इससे गरीबी भी दूर होगी और लोग अपराध की ओर उन्मुख कम होंगे. सरकार की बेरुखी और कार्यकलाप से तो यही आभास होता है कि उसने इस योजना को गतालखाते में डाल कर छोड़ दिया है.
अत: सरकार से निवेदन है कि वह इस झुमरा एक्शन प्लान को जल्द ही अमल में लाये तािक इलाके के विकास का सपना सच हो.
– बैजनाथ प्रसाद महतो, बोकारो