शिक्षक नियुक्ति की हो कारगर पहल
शिक्षा सचिव अराधना पटनायक ने लापुंग का दौरा कर शिक्षक प्रतिनियुक्ति का जो तत्काल कदम उठाया है, वह सराहनीय है. झारखंड में ऐसे अनेक स्कूल हैं, जो शिक्षक की कमी से भगवान भरोसे चल रहे हैं. जरूरत है कि मंत्री सचिव अपने आफिस में बैठ कर इसकी समीक्षा करेंऔर सारे स्कूल में शिक्षकों की चलने […]
शिक्षा सचिव अराधना पटनायक ने लापुंग का दौरा कर शिक्षक प्रतिनियुक्ति का जो तत्काल कदम उठाया है, वह सराहनीय है. झारखंड में ऐसे अनेक स्कूल हैं, जो शिक्षक की कमी से भगवान भरोसे चल रहे हैं.
जरूरत है कि मंत्री सचिव अपने आफिस में बैठ कर इसकी समीक्षा करेंऔर सारे स्कूल में शिक्षकों की चलने लायक व्यवस्था सुनिश्चित करें. ट्रांसफर की कोई स्थायी नीति बने, तो कई शिक्षक एेसे जगहों के लिए ट्रांसफर में जाने के लिए भी तैयार हो सकते हैं. नये शिक्षकों की नियुक्ति जो होनेवाली है, मनचाहा स्कूल पाने की होड़ लगी है.
ऐसा न हो जहां शिक्षकों के एक आध पद रिक्त हैं, वहीं नियुक्ति हो जाये और जो स्कूल शिक्षकों की बाट जोह रहें हैं, वहां नियुक्ति ही नहीं हो. पता नहीं सरकार की गुप्तचर व्यवस्था है भी या नहीं. या वे भ्रष्टाचार के ऐसे मामलों से कैसे निपटते हैं? सचिव, मंत्री तथा मुख्यमंत्री से भी अपेक्षा है कि वे इस पर कारगर कदम उठायेंगे.
-ललित चंद्र महतो, ई-मेल से